
महंगाई भत्ते और एरियर के लाभ के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को और भी खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीए के बाद अब कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस में इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में कुछ एक्स्ट्रा हज़ारो का फायदा होगा।हालांकि यह बढ़ोतरी कब होगी यह अभी तय नहीं है, ना ही कोई इसकी अधिकारिकत पुष्टि की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंगाई भत्ते के बाद एचआरए (House Rent Allowance-hra) और टीए भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 27%, 18% और 9% की दर से hra मिल रहा है, संभावना है कि इसमें 3% तक की वृद्धि फिर की सकती है, जिसके बाद hra की अधिकतम मौजूदा दर 27% से बढ़कर 30% हो जाएगी, हालांकि यह तब होगा जब डीए 50 फीसदी पार करेगा। अब चुंकी महंगाई भत्ता 34% हो गया है तब माना जा रहा है कि hra में फिर इजाफा किया जा सकता है।
इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस के साथ साथ प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढोतरी की जा सकती है।TA का कैलकुलेशन का फॉर्मूला देखें तो Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है।TPTA शहरों में लेवल 1-2 के लिए TPTA 1350 रुपए, 3-8 लेवल कर्मचारियों के लिए 3600 रुपए और 9 से ऊपर के लेवल के लिए यह 7200 रुपए होता है। हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस वाले शहरों के लिए लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 7,200 रुपए दिया जाता है।अन्य शहरों के लिए TA भत्ता 3,600 रुपए और DA, लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों को 3,600 प्लस डीए और 1,800 प्लस DA के साथ लेवल 1 और 2 के लिए 1,350 रुपए प्रथम श्रेणी शहरों के लिए और DA मिलता है, जबकि अन्य शहरों के लिए 900 रुपए प्लस DA मिलता है।
Source:mpbreakingnews
Recent comments